Gujarat High Court Recruitment 2021: गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे होगा सेलेक्शन

Gujarat High Court Recruitment 2021 Notificationगुजरात हाईकोर्ट (GHC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत कोर्ट ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 और गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 10 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:41 PM (IST)
Gujarat High Court Recruitment 2021: गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे होगा सेलेक्शन
Gujarat High Court Recruitment 2021 Notification: गुजरात हाईकोर्ट

Gujarat High Court Recruitment 2021 Notification: गुजरात हाईकोर्ट ( Gujarat High Court, GHC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत कोर्ट ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (English Stenographer Grade 2) और गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 (Gujarati Stenographer Grade 1) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 10 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें गुजराती स्टेनोग्राफर के 1 और इंग्लिश स्टेनोग्राफी के कुल 9 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सामान्य 3, एसटी 3, एसईबीसी के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल @hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 20 अप्रैल, 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 04 मई, 2021 है।

गुजरात हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य आवेदकों को अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट और स्किल टेस्ट लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप - MCQs) के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा 27 जून 2021 को निर्धारित है। वहीं गुजराती स्टेनोग्राफी टेस्ट और स्किल टेस्ट 11 जुलाई 2021 को आयोजित किया जाएगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख - 20 अप्रैल 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 04 मई 2021

इंग्लिश स्टेनोग्राफी टेस्ट / स्किल टेस्ट - 27 जून 2021 (फर्स्ट सेशन)

अंग्रेजी स्टेनो लिखित परीक्षा (- MCQs) - 21 जून 2021 (सेकेंड सेशन)

गुजराती स्टेनोग्राफर टेस्ट और स्किल टेस्ट परीक्षा - 11 जुलाई 2021

गुजराती स्टेनो साक्षात्कार - सितम्बर / अक्टूबर 2021

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

गुजरात हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंग्लिश स्टेनोग्राफर और गुजराती स्टेनोग्राफर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा

अंग्रेजी भाषा में प्रति मिनट 100 शब्दों की गति / गुजराती भाषा में 90 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। वहीं इस पद पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन

स्टेनोग्राफी और स्किल टेस्ट- 70 अंक

लिखित परीक्षा- 30 अंक

स्टेनोग्राफर लिखित और स्किल टेस्ट परीक्षा और लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर चयन सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी।

chat bot
आपका साथी