Goa RMSA Recruitment 2021: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में 56 इंस्ट्रक्टर की भर्ती, आवेदन 14 जुलाई तक

Goa RMSA Recruitment 2021 गोवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (गोवा आरएमएसए) ने गोवा सरकार के शिक्षा निदेशालय के अधीन गोवा समग्र शिक्षा में इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभिन्न सेक्टर में कुल 56 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 01:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 07:05 AM (IST)
Goa RMSA Recruitment 2021: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में 56 इंस्ट्रक्टर की भर्ती, आवेदन 14 जुलाई तक
उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Goa RMSA Recruitment 2021: गोवा में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। गोवा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (गोवा आरएमएसए) ने गोवा सरकार के शिक्षा निदेशालय के अधीन गोवा समग्र शिक्षा में इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जुलाई, 3, 2021 को जारी गोवा आरएमएसए भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार विभिन्न सेक्टर में इंस्ट्रक्टर के कुल 56 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गोवा समग्र शिक्षा में इंट्रक्टर पदों पर भर्ती पूरी तरह संविदा के आधार पर की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

गोवा आरएमएसए भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा समग्र शिक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट, goarmsa.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार, 6 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे एक से अधिक सेक्टर में इंट्रक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हर सेक्टर के लिए उन्हें अलग अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।

इस लिंक से करें आवेदन

इस लिंक से देंखें गोवा आरएमएसए भर्ती 2021 अधिसूचना

सेक्टर के अनुसार रिक्तियों की संख्या

कृषि - 08 पद परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग - 09 पद मोटर वाहन - 01 पद सौंदर्य और कल्याण - 04 पद निर्माण - 02 पद इलेक्ट्रोनिक - 07 पद आईटी/आईटीईएस - 01 पद खुदरा - 05 पद पर्यटन और आतिथ्य - 05 पद स्वास्थ्य देखभाल - 06 पद रसद - 04 पद बैंकिंग और वित्तीय - 02 पद पाइपलाइन - 02 पद

यह भी पढ़ें - SBI Apprentice Recruitment 2021: 6100 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्नातकों के लिए मौका

chat bot
आपका साथी