शिक्षा निदेशालय में लोवर डिविजन क्लर्क के 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी

शिक्षा निदेशालय द्वारा एलडीसी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 1 दिसंबर से शुरू कर दी गयी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। निदेशालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कुल एलडीसी के कुल 70 पदों पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 01:57 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:06 PM (IST)
शिक्षा निदेशालय में लोवर डिविजन क्लर्क के 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
शिक्षा निदेशालय में एलडीसी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। यदि आप 12वीं पास और सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे हैं या सरकारी विभागों में लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) की भर्ती की तैयारी जुटे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर। शिक्षा निदेशालय, गोवा सरकार द्वारा लोवर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निदेशालय द्वारा 29 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कुल एलडीसी के कुल 70 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 43 रिक्तियां अनारक्षित हैं और 11 एसटी, 8 ओबीसी और 8 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जहां आरक्षित पदों के लिए गोवा के निवासी उम्मीदवार कर सकते हैं, तो वहीं अनारक्षित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले देश भर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गोवा शिक्षा निदेशालय में एलडीसी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, goa.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एलडीसी भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा एलडीसी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 1 दिसंबर से शुरू कर दी गयी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

इस लिंक से देखें एलडीसी भर्ती अधिसूचना

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

एलडीसी भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता

गोवा शिक्षा निदेशालय में एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट यानि 12वीं की परीक्षा या डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, कंप्यूटर अप्लीकेशन / ऑपरेशन की नॉलेज होनी चाहिए और अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। इसके अतिरिक्ति उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी एवं अन्य विवरणों के लिए गोवा शिक्षा निदेशालय एलडीसी भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी