Eastern Coal Limited Recruitment 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड में 75 पदों की भर्ती, आवेदन 30 अप्रैल तक

Eastern Coal Limited Recruitment 2021 ईस्टर्न कोल लिमिटेड (Eastern Coal Limited ECL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट मेडिकल स्पेशलिस्ट E3 सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 07:11 AM (IST)
Eastern Coal Limited Recruitment 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड में 75 पदों की भर्ती, आवेदन 30 अप्रैल तक
Eastern Coal Limited Recruitment 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड (Eastern Coal Limited, ECL)

Eastern Coal Limited Recruitment 2021: ईस्टर्न कोल लिमिटेड (Eastern Coal Limited, ECL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट , मेडिकल स्पेशलिस्ट E3, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके तहत कुल 38 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ईस्टर्न कोल लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट ई 4, मेडिकल स्पेशलिस्ट के 22 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 51 और सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल ई 3 के 2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 

ECL के अनुसार सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को 3 साल का अधिकतम आयु होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल ई 3 के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एक साल का अनुभव होना चाहिए।उम्मीदवार ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।   

ये होगी सैलरी

सीनियर मेडिकल ऑफिसर- 70,000- 2,00,000 सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल- 60,000-1,80,000

इसके अलावा हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे ( West Central Railway,WCR) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, प्लमबर, ब्लैकस्मिथ, वायरमैन सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 716 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2021 है।

chat bot
आपका साथी