CG WCD Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में 36 सामाजिक सदस्य, कार्यकर्ता और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

CG WCD Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति ने विभिन्न जिलों में बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्य और किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक सदस्य/कार्यकर्ता की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:59 PM (IST)
CG WCD Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में 36 सामाजिक सदस्य, कार्यकर्ता और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 10 जून 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CG WCD Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य बाल संरक्षण समिति ने विभिन्न जिलों में बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्य और किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक सदस्य/कार्यकर्ता की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इन रिक्तियों के आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशिल वेबसाइट, cgwcd.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 10 जून 2021 निर्धारित की गयी है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाएं। भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराय जाने वाले विस्तृत अधिसूचना और आवेदन-पत्र को उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर निर्धारित अंतिम तिथि तक इस पते पर जमा कराएं – संचनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वीतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नया रायपुर (छत्तीसगढ़) – 492002। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किया जाएंगे। आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर से माध्यम से ही जमा कराना होगा।

साथ ही, एक से अधिक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन भरना होगा। उम्मीदवारों को अपने आवेदन निर्धारित पते पर 10 जून की शाम 5 बजे तक जमा कराने होंगे। इसके बाद आवेदन जमा नहीं होंगे।

यहां देखें विज्ञापन

यहां मिलेगा अप्लीकेशन फॉर्म

मानदेय

बालक कल्याण समितियों में अध्यक्ष एवं सदस्य और किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक सदस्य/कार्यकर्ता के लिए विभाग के द्वारा 1500 रुपये प्रति बैठक या शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा सभी उम्मीदवारों से अपील की गयी है कि वांछित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार आवेदन न करें। योग्यता और अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी