CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में 300 बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल की निकली भर्ती, आवेदन 12 नवंबर तक

CG Police Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल की कुल 300 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें से 18 पद अनारक्षित हैं जबकि 42 पद पिछड़ा वर्ग 12 अनुसूचित जाति और 228 राज्य के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:50 PM (IST)
CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में 300 बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल की निकली भर्ती, आवेदन 12 नवंबर तक
उम्मीदवार अपना आवेदन 12 नवंबर 2021 की शाम 5.30 बजे तक जमा करा सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल के पदों की भर्ती निकाली है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (संख्या- पु.अ./दन्ते./स्था./(भर्ती-2021)/एम/2885-ए/2021; तारीख 14/10/2021) के अनुसार बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल की कुल 300 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें से 18 पद ही अनारक्षित हैं, जबकि 42 पद राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों, 12 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों और 228 राज्य के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों के लिए जिले के मात्र स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए 12 नवंबर 2021 की शाम 5.30 बजे तक इस पते पर जमा कराएं – कार्यालय पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा। उम्मीदवारों अपने आवेदन रजिस्टर्ड डाक से ही भेजना होगा और डाक की रसीद चयन प्रक्रिया के लिए बुलाये जाने के पर प्रस्तुत करनी होगी।

इस लिंक से देखें बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म

शैक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ पुलिस में बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल के पदो के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने छत्तीसगढ़/मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। हालांकि, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास ही है। इसके अतिरिक्त, नक्सल पीड़ित परिवार और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों में निवासरत परिवार से सम्बन्धित सभी श्रेणी के उम्मीदवार सिर्फ 5वीं पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य से एससी, एसटी और बीसी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है। अधिक जानकारी, योग्यता सम्बन्धित अन्य विवरणों समेत चयन प्रक्रिया के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी