सेंट्रल रेलवे में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती, ऑनलाइन इंटरव्यू स्काईप / व्हाट्सऐप्प से

Central Railway Recruitment 2020 उम्मीदवार स्काईप आईडी SR DPO NGPCR या मोबाईल नंबर 9503012617 पर व्हाट्सऐप्प से ऑनलाइन इंटरव्यू में सम्मिलित हो पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 01:58 PM (IST)
सेंट्रल रेलवे में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती, ऑनलाइन इंटरव्यू स्काईप / व्हाट्सऐप्प से
सेंट्रल रेलवे में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती, ऑनलाइन इंटरव्यू स्काईप / व्हाट्सऐप्प से

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Central Railway Recruitment 2020: मध्य रेलवे ने नागपुर डिविजन में बनाये गये आईसोलेशन कोच में कोविड-19 रोगियों के मैनेजमेंट के लिए 60 मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। जो उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे द्वारा विज्ञापित इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन 20 जुलाई 2020 तक ईमेल कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्मम से किया जाना है जिसका आयोजन स्काईप या व्हाट्सऐप्प के जरिए किया जाएगा।

मध्य रेलवे द्वारा स्काईप या व्हाट्सऐप्प के लिए आईडी या मोबाईल नंबर जारी किये गये हैं। उम्मीदवार स्काईप आईडी SR DPO NGPCR पर मोबाईल नंबर 9503012617 पर व्हाट्सऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन इंटरव्यू में सम्मिलित हो पाएंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी 8 जुलाई 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के आधार पर तीन माह के लिए की जानी है।

मध्य रेलवे में इन पदों के लिए जारी किये हैं विज्ञापन

-स्पेशियलिस्ट – 12 पद (स्पेशियलाइजेशन के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें)

-सीएमपी / जीडीएमओ– 36 पद

-हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर – 06 पद

-फार्मासिस्ट– 06 पद

इतनी मिलेगी सैलरी

-स्पेशियलिस्ट – 95000 रुपये प्रतिमाह

-सीएमपी / जीडीएमओ  – 75000 रुपये प्रतिमाह

-हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर – 35000 रुपये प्रतिमाह

-फार्मासिस्ट–  29200 रुपये प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन

मध्य रेलवे ने नागपुर डिविजन में डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, cr.indianrailways.gov.in या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा। अप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया गया है, जिसे भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ ईमेल आईडी apoewngp@gmail.com पर 20 जुलाई 2020 तक मेल कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

chat bot
आपका साथी