Delhi Govt Hospital Recruitment 2021:नर्सिंग ऑफिसर के 678 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन

Delhi Govt Hospital Recruitment 2021जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट( Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test NORECT) 2021 के माध्यम से किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:03 PM (IST)
Delhi Govt Hospital Recruitment 2021:नर्सिंग ऑफिसर के 678 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

Delhi Govt Hospital Recruitment 2021: दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 678 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां डॉ. आरएमएल अस्पताल, आरएमएलएच ( Dr. RML Hospital (RMLH), Safdarjung Hospital), सफदरजंग अस्पताल, एसजेएच (Safdarjung Hospital), लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Hardinge Medical College) श्रीमती सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, एलएचएमसी और एसएसकेएच ( Smt. Sucheta Kriplani Hospital (LHMC & SSKH), कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ( Kalawati Saran Children's Hospital, KSCH) में की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर, 2021 है। आवेदक ध्यान दें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 अक्टूबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक

आवेदन करेक्शन डिटेल्स- 31 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021

परीक्षा तिथि - 20 नवंबर 2021

वैकेंसी डिटेल्स

डॉ. आरएमएल अस्पताल (आरएमएलएच) - 31

सफदरजंग अस्पताल (एसजेएच) - 529

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज - 89

कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (KSCH) - 29

जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट( Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test, NORECT) 2021 के माध्यम से किया जाएगा। NORCET परीक्षा 2021 20 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ये देनी होगी फीस

नर्सिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 3000 रुपये देना होगा। वहीं एससी और एसटी, EWS के अभ्यर्थियों को 2500 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, पीडब्लूडी आवेदकों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

chat bot
आपका साथी