CDM PHO Balasore Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर यहां निकली नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया

CDM PHO Balasore Recruitment 2020 मुख्य जिला चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी बालासोर ओडिशा ने स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 07:54 PM (IST)
CDM PHO Balasore Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर यहां निकली  नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया
CDM PHO Balasore Recruitment 2020: स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर यहां निकली नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया

CDM PHO Balasore Recruitment 2020: मुख्य जिला चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी बालासोर, ओडिशा ने स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफ समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 314 पदों नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट baleswar.nic.in/ पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2020 है। कैंड्डीटे्स अप्लाई करते वक्त ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। फॉर्म में जरा सी गलती उनका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इन पदों पर कैंड्डीटे्स का सेलेक्शन टेक्नीकिल राउंड के आधार पर होगा। 

वैकेंसी डिटेल्स

स्टाॅफ नर्स- 24

फॉर्मेसिस्ट- 24

लैब टेक्नीशियन- 14

रेडियोग्राफ- 08

एमपीएचडब्लयू- 116

एमपीएचडब्ल्यू- 140

एजुकेशन क्वालिफिकेशन:

स्टॉफ नर्स-की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी एआईसीटीई अनुमोदित संस्थान या मेडिकल कॉलेज से डिप्लोमा इन नर्सिंग,जीएनएम के लिए प्रमाण पत्र होना चाहिए।

लैब टेक्नीशियन- इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए कैंड्डीटे्स को किसी भी सरकारी कॉलेज से मान्यता प्राप्त एआईसीटीई से मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में डिप्लोमा होना चाहिए।

फार्मासिस्ट- फार्मासिस्ट के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ओडिशा फार्मेसी बोर्ड द्वारा संचालित एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कॉलेजों ओडिशा या मान्यता प्राप्त निजी संस्थान से फॉर्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी