CDAC Recruitment 2021: प्रोजेक्ट इंजीनियर के 50 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, @cdac.in पर चेक करें डिटेल

CDAC Recruitment 2021 सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग सी-डैक (Centre for Development of Advanced ComputingC-DAC) मुंबई ने प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) के पद पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 51 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट cdac.in पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 03:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 03:39 PM (IST)
CDAC Recruitment 2021: प्रोजेक्ट इंजीनियर के 50 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, @cdac.in पर चेक करें डिटेल
CDAC Recruitment 2021: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सी-डैक (Centre for Development of Advanced Computing,C-DAC),

CDAC Recruitment 2021: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग, सी-डैक (Centre for Development of Advanced Computing,C-DAC), मुंबई ने प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) के पद पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 51 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @cdac.in पर जाकर डिटेल्स चेक करके अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी कि 22 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं युवा ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट डेट 03 जुलाई, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत तारीख- 22 जून 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 03 जुलाई 2021

लिखित परीक्षा/साक्षात्कार तिथि- केवल ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा

सी-डैक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक,एमसीए या फिर संबंधित विषय में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये होगी फीस 

प्रोजेक्ट इंजीनियर के पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम डेबिट / क्रेडिट कार्ड से किया जाता है। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क  नहीं लिया जाएगा।  वहीं यह फीस गैर वापसी होगा।

chat bot
आपका साथी