BSSC Mines Inspector Recruitment 2021: माइंस इंस्पेक्टर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 100 रिक्तियां

BSSC Mines Inspector Recruitment 2021 आज उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। क्योंकि 20 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। इसके बाद सिर्फ रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए ही आवेदन फॉर्म भरने का अवसर होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:03 AM (IST)
BSSC Mines Inspector Recruitment 2021: माइंस इंस्पेक्टर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 100 रिक्तियां
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है संबंधित भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक

BSSC Mines Inspector Recruitment 2021: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए 20 सितंबर को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी दिन से शुरू की गई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज है। आज, यानी 20 अक्टूबर के बाद, रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।

जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें अब थोड़ा भी विलंब न करते हुए फौरन रजिस्ट्रेशन कर देना चाहिए। हालांकि, आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट करने की लास्ट डेट 22 अक्टूबर निर्धारित है। ऐसे में, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के द्वारा माइंस इंस्पेक्टर (खान निरीक्षक) के कुल 100 पदों को भरा जाना है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना में उम्मीदवारों की कटेगरी के अनुसार, वैकेंसी डिटेल्स उपलब्ध कराया गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी, वेबसाइट पर जाकर रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं।

ये है योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए वैसे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा किया हो, अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में स्नातक हों। शैक्षिक योग्यता की डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, 1 अगस्त 2019 के मुताबिक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। वहीं, रिजर्व कटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ये है चयन की प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं, 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी