BPSC APO Mains 2021: सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 12 मई से, पढ़ें डिटेल

BPSC APO Mains 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून 2021 है। वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की लास्ट डेट 11 जून 2021 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:34 PM (IST)
BPSC APO Mains 2021: सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 12 मई से, पढ़ें डिटेल
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं डिटेल एडवर्टाइजमेंट

BPSC APO Mains 2021: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या- 01/2020 के अंतर्गत सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मई, 2021 से शुरू की जानी है। पात्र उम्मीदवार, bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून, 2021 है। वहीं, आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी और प्रमाण पत्र प्राप्त होने की लास्ट डेट 11 जून 2021, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल एडवर्टाइजमेंट चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद, डैशबोर्ड पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक का उपयोग करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। आवेदन करने से पूर्व, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित निर्देशों को ठीक प्रकार से चेक कर लेना चाहिए। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के लिए डिटेल इंस्ट्रक्शन उपलब्ध कराया गया है।

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी, 2021 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 19201 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके परिणाम 27 अप्रैल, 2021 को घोषित किए गए थे। आयोग ने परिणाम के साथ ही, फाइनल 'आंसर की' भी जारी की थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3995 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी। अब इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना है। इस भर्ती के माध्यम से सहायक अभियोजन पदाधिकारी के कुल 553 रिक्त पद भरे जाने हैं।

chat bot
आपका साथी