Bihar Forest Guard Recruitment 2020: बिहार फॉरेस्ट गार्ड की 484 रिक्तियां, इस दिन तक करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Forest Guard Recruitment 2020 उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:50 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:50 AM (IST)
Bihar Forest Guard Recruitment 2020: बिहार फॉरेस्ट गार्ड की 484 रिक्तियां, इस दिन तक करें ऑनलाइन आवेदन
Bihar Forest Guard Recruitment 2020: बिहार फॉरेस्ट गार्ड की 484 रिक्तियां, इस दिन तक करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Forest Guard Recruitment 2020: यदि आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBS), बिहार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती अधिसूचना के तहत कुल 484 रिक्तियां भरी जानी है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2020 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर जाएं। यहां अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ फॉरेस्ट गार्ड फॉर एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट (एडवर्टाईजमेंट नंबर 03/2020) पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार तीन चरणों के रजिस्ट्रेशन को पूरा करें। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व उन्हें जारी अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/परिषद से 12 वीं कक्षा/इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष होना चाहिए।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है। वहीं, विभिन्न श्रेणी के आयु के विवरण के लिए उम्मीदवार, अधिसूचना की जांच करें।

शारीरिक मानक

सामान्य/ओबीसी श्रेणी

ऊंचाई: 165 सेमी

सीना: 81 सेमी + 05 सेमी विस्तार

दौड़ क्षमता: 25 किमी, 04 घंटे में

एससी / एसटी वर्ग

ऊंचाई: 160 सेमी

सीना: 79 सेमी + 5 सेमी विस्तार

दौड़ क्षमता: 25 किमी, 04 घंटे में

महिला उम्मीदवार

ऊंचाई: 155Cm (SC / ST), 160 (अन्य)

दौड़ क्षमता: 14 किमी, 04 घंटे में

चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

 
chat bot
आपका साथी