BEL Recruitment 2021: डिफेंस पीएसयू बीईएल ने निकाली इन राज्यों में 268 पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BEL Recruitment 2021 बीईएल द्वारा दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब असम गुजरात और जम्मू एवं कश्मीर रीजन में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:20 AM (IST)
BEL Recruitment 2021: डिफेंस पीएसयू बीईएल ने निकाली इन राज्यों में 268 पदों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 मई तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) में सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी बीईएल ने देश भर के 8 विभिन्न रीजन में कुल 268 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बीईएल द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, असम, गुजरात और जम्मू एवं कश्मीर रीजन में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की ऑफिशियल वेबसाइट, bel-india.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 21 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 मई तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

बीईएल प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यत प्राप्त विश्वविद्यालय अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या सम्बन्धित ट्रेड में बीई या बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 1 अप्रैल 2021 को कम से कम 2 वर्षों का सम्बन्धित कार्य का अनुभव होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आय़ु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

रीजन के अनुसार रिक्तियों की संख्या

दिल्ली – 12 पद उत्तर प्रदेश – 48 पद मध्य प्रदेश – 12 पद राजस्थान – 24 पद पंजाब – 64 पद असम – 24 पद गुजरात – 36 पद जम्मू एवं कश्मीर – 48 पद

दिल्ली रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

उत्तर प्रदेश रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

मध्य प्रदेश रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

राजस्थान रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

पंजाब रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

असम रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

गुजरात रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

जम्मू एवं कश्मीर रीजन के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक | ऑनलाइन आवेदन लिंक

अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन पेमेंट और अन्य सूचनाओं के लिए लिंक

chat bot
आपका साथी