BEL ने अप्रेंटिस के 73 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

BEL Recruitment 2021 आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग संबंधित विषयों पर लागू मूल निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:01 PM (IST)
BEL ने अप्रेंटिस के 73 पदों पर निकाली वैकेंसी, 10 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, (Bharat Electronics Limited, BEL)

BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, (Bharat Electronics Limited, BEL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीईएल इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस पोस्ट पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल boat-srp.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

अप्रेंटिस पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

BEL Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 25 अक्टूबर, 2021

अप्रेंटिस के पदों पर NATS पोर्टल में नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2021

शॉर्टलिस्टेड सूची की घोषणा 30 नवंबर, 2021

 वैकेंसी डिटेल्स

ग्रेजुएट अपरेंटिस: 63

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 28

मैकेनिकल इंजीनियरिंग-25

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 05

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग- 03

सिविल इंजीनियरिंग- 02

डिप्लोमा अप्रेंटिस

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 05

मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 05

डिप्लोमा अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए एजकुकेशन क्वालिफिकेशन को चेक करना चाहिए। उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से जारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग संबंधित विषयों पर लागू मूल निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चेन्नई में प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

chat bot
आपका साथी