BECIL Recruitment 2021: रोजगार सर्वेक्षण और प्रवासी कामगारों पर सर्वेक्षण के लिए 463 पदों की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BECIL Recruitment 2021 बेसिल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन सं. 56 के अनुसार इन्वेस्टीगेटर सुपरवाइजर सिस्टम एनालिस्ट सीनियर डोमेन एक्सपर्ट जूनियर डोमेन एक्सपर्ट यूडीसी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमई) और यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:03 PM (IST)
BECIL Recruitment 2021: रोजगार सर्वेक्षण और प्रवासी कामगारों पर सर्वेक्षण के लिए 463 पदों की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BECIL Recruitment 2021: रोजगार सर्वेक्षण और प्रवासी कामगारों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण के लिए विभिन्न पदों की कुल 463 रिक्तियों के लिए इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है। बेसिल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन सं. 56 के अनुसार, इन्वेस्टीगेटर, सुपरवाइजर, सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर डोमेन एक्सपर्ट, जूनियर डोमेन एक्सपर्ट, यूडीसी, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमई) और यंग प्रोफेशनल के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, becil.com पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। ऑऩलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है।

यहां देखें बेसिल भर्ती विज्ञापन

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार ऊपर दिये गये ऑनलाइन आवेदन लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा, जहां मांगे गये विवरणों भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आवंटित लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को 955 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 670 रुपये ही है।

पदों के अनुसार रिक्तियां एवं सैलरी इन्वेस्टीगेटर (300 पद) – 24 हजार रुपये प्रतिमाह सुपरवाइजर (50 पद) – 30 हजार रुपये प्रतिमाह सिस्टम एनालिस्ट (4 पद) – 1 लाख रुपये प्रतिमाह सीनियर डोमेन एक्सपर्ट (29 पद) – 80 हजार रुपये प्रतिमाह जूनियर डोमेन एक्सपर्ट (41 पद) – 60 हजार रुपये प्रतिमाह यूडीसी (4 पद) – 22 हजार रुपये प्रतिमाह मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (18 पद) – 15 हजार रुपये प्रतिमाह सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एसएमई) (7 पद) – 80 हजार रुपये प्रतिमाह यंग प्रोफेशनल (10 पद) – 70 हजार रुपये प्रतिमाह

chat bot
आपका साथी