BARC Recruitment 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में निकली 63 पदों की भर्ती, recruit.barc.gov.in पर करें आवेदन

BARC Recruitment 2021 केन्द्र द्वारा वीरवार 21 जनवरी 2021 को जारी विज्ञापन (सं.01/2021 आर-1) के अनुसार चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी तकनीकी अधिकारी नर्स उप-अधिकारी वैज्ञानिक सहायक फार्मासिस्ट ड्राइवर-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन और वृत्तभोगी प्रशिक्षणार्थी के पदों पर भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 01:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 01:48 PM (IST)
BARC Recruitment 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में निकली 63 पदों की भर्ती, recruit.barc.gov.in पर करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BARC Recruitment 2021: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। बीएआरसी ने विकिरण चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र (आरएमआरसी), कोलकाता और बीएआरसी, मुंबई में 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी है। केन्द्र द्वारा वीरवार, 21 जनवरी 2021 को जारी विज्ञापन (सं.01/2021 आर-1) के अनुसार चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, नर्स, उप-अधिकारी, वैज्ञानिक सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन और वृत्तभोगी प्रशिक्षणार्थी के पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बीएआरसी के भर्ती पोर्टल, recruit.barc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

यहां देखें बीएआरसी भर्ती 2021 अधिसूचना

यहां करें बीएआरसी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन के बाद यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद साइन-अप के लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं, जहां मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके बाद लॉगिन के पेज पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के समय आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा, जो कि पदों के अनुसार अलग-अलग (500 रुपये से 100 रुपये तक) है।

इतना मिलेगा मासिक वेतन

चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी – 78800 रुपये और  67700 रुपये तकनीकी अधिकारी – 67700 रुपये नर्स – 44900 रुपये उप-अधिकारी – 35400 रुपये वैज्ञानिक सहायक – 44900 रुपये और 35400 रुपये फार्मासिस्ट – 29200 रुपये ड्राइवर-सह-पंप ऑपरेटर-सह-फायरमैन – 21700 रुपये वृत्तभोगी प्रशिक्षणार्थी – 16000 से 18000 रुपये और 10500 से 12500 रुपये

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) भर्ती के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और भर्ती से सम्बन्धित नियमों की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक पर जाएं।

chat bot
आपका साथी