Army TGC 133 Application 2021: टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, सेना के तकनीकी कोर में लेफ्टीनेंट बनने का मौका

Army TGC 133 Application 2021 भारतीय सेना द्वारा टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी – 133) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं। सेना द्वारा जुलाई में शुरू होने वाले टीजीसी 133 के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया वीरवार 25 फरवरी से शुरू हुई।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 01:14 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 01:16 PM (IST)
Army TGC 133 Application 2021: टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, सेना के तकनीकी कोर में लेफ्टीनेंट बनने का मौका
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2021 तक चलेगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Army TGC 133 Application 2021: भारतीय सेना के तकनीकी कोर में सरकारी नौकरी भर्ती तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय सेना द्वारा टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी – 133) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं। सेना द्वारा जुलाई 2021 में शुरू होने वाले टीजीसी 133 के लिए अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया वीरवार, 25 फरवरी 2021 से शुरू हुई। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर आर्मी टीजीसी अप्लीकेशन 2021 फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2021 तक चलेगी। 

यहां देखें आर्मी टीजीसी 133 भर्ती 2021 नोटिफिकेशन

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

भारती सेना के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से घोषित रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो। अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन के पात्र हैं। हालांकि, इन उम्मीदवारों को चयनित होने पर उत्तीर्ण होने के साक्ष्य समेत सभी सेमेस्टर/वर्षों की मार्कशीट 1 जुलाई 2021 को ट्रेनिंग संस्थान इंडियन मिलिट्री एकेडेमी (आईएमए) में जमा करानी होगी। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1994 से पहले और 1 जुलाई 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

यह भी पढें - Army TES Recruitment: 12वीं पास ऐसे बन सकते हैं सेना के तकनीकी कोर में अफसर, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

जानें आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सेना भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद ‘ऑफिसर्स इंट्री’ लिंक पर क्लि करना होगा। इसके बाद नेये पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आवंटित यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी