Army Recruitment Rally 2021: युमनानगर में सेना भर्ती रैली 7 जून से, रजिस्ट्रेशन 22 मई तक

Army Recruitment Rally 2021 सेना द्वारा हरियाणा के अंबाला कैथल करनाल कुरूक्षेत्र यमुनानगर पंचकूला और चंडीगढ़ के योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन 7 जून से 25 जून 2021 तक यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:15 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:16 PM (IST)
Army Recruitment Rally 2021: युमनानगर में सेना भर्ती रैली 7 जून से, रजिस्ट्रेशन 22 मई तक
इच्छुक उम्मीदवारों को आर्मी के पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर 22 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Army Recruitment Rally 2021: सेना भर्ती रैली की तैयारी में जुटे हरियाणा के विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। भारतीय सेना द्वारा हरियाणा राज्य के अंबाला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ के योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। सेना भर्ती कार्यालय अंबाला द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार रैली का आयोजन 7 जून से 25 जून 2021 तक यमुनानगर के तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। इस भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी के निर्धारित अप्लीकेशन पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार पोर्टल पर 22 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यहां देखें यमुनानगर सेना भर्ती रैली विज्ञापन

यहां करें रजिस्ट्रेशन

इन पदों के लिए आयोजित होगी भर्ती रैली

सेना भर्ती कार्यालय अंबाला द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यमुनानगर भर्ती रैली में जिन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, उनमें सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर (क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल) और इंडियन गोरखा (सोल्जर जीडी) शामिल हैं।

जानें योग्यता

सोल्जर जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानि कि उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की हाइट 170 सेमी एवं चेस्ट 77 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना चाहिए।

सोल्जर (क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल) पदों के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानि कि उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की हाइट 162 सेमी एवं चेस्ट 77 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होना चाहिए।

अन्य पदों के लिए आवश्यक योग्यता के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

chat bot
आपका साथी