Army Recruitment 2021: भारतीय सेना के डेंटल कोर में निकली भर्ती, 18 मई तक ऐसे करें आवेदन

Army Dental Corps Recruitment 2021 भारतीय सेना द्वारा डेंटल कोर में शार्ट सर्विस कमीशन 2021 प्राप्त ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आर्मी डेंटल कोर में कुल 37 रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:55 PM (IST)
Army Recruitment 2021: भारतीय सेना के डेंटल कोर में निकली भर्ती, 18 मई तक ऐसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 मई 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Army Dental Corps Recruitment 2021: भारतीय के डेंटल कोर में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। भारतीय सेना द्वारा डेंटल कोर में शार्ट सर्विस कमीशन 2021 प्राप्त ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आर्मी डेंटल कोर में कुल 37 रिक्तियों के लिए भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 19 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 मई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

भारतीय सेना द्वारा डेंटल कोर एसएससी 2021 ऑफिसर भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से बीडीएस / एमडीएस डिग्री धारक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को डीसीआई द्वारा पारित एक वर्षीय अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप 31 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास 31 दिसंबर 2021 तक वैध राज्यदंत चिकित्सा परिषद/डीसीआई का स्थाई दंत पंजीकरण प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे केवल वे अभ्यर्थी (बीडीएस/एमडीएस) जो राष्ट्रीय-सह-प्रवेश परीक्षा NEET (MDS)-2021, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई), नई दिल्ली के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 दिसंबर 2020, में प्रत्याशी हुए हैं, वे ही आवेदन के पात्र है। इन उम्मीदवारों को आवेदन साथ-साथ नीट (एमडीएस) 2021 के एडमिट / स्कोर कार्ड की कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2021 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यहां देखें भर्ती अधिसूचना

यहां चेक करें अपनी योग्यता

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

chat bot
आपका साथी