APSSB Group C Recruitment 2021: यहां ग्रेजुएट के लिए है सरकारी नौकरी का मौका, 1 अगस्त को हो सकती है परीक्षा

APSSB Group C Recruitment 2021अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में ग्रुप सी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस ग्रुप के तहत बोर्ड अपर डिवीजन र्क्लक के नियुक्तियां करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 53 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST)
APSSB Group C Recruitment 2021: यहां ग्रेजुएट के लिए है सरकारी नौकरी का मौका, 1 अगस्त को हो सकती है परीक्षा
APSSB Group C Recruitment 2021:अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड

APSSB Group C Recruitment 2021: अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप सी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस ग्रुप के तहत बोर्ड अपर डिवीजन र्क्लक के नियुक्तियां करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 53 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.apssb.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जून है। लास्ट डेट नजदीक है, इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

APSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इस दिन होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- 1 अगस्त

स्किल टेस्ट की संभावित तिथि- 8 अगस्त

ये होगी फीस

APSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 और APST उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में ₹150 का भुगतान करना होगा। वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा फीस सहित भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी