AIIMS NORCET 2021: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई

AIIMS NORCET 2021 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने देश के कुल 18 एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीईटी) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू कर दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:09 PM (IST)
AIIMS NORCET 2021: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सीईटी के लिए आवेदन शुरू, इस दिन तक करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनालइन डेस्क। AIIMS NORCET 2021: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने देश के कुल 18 एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (एनओआरसीईटी) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एम्स द्वारा जारी NORCET 2021 शेड्यूल के अनुसार, निर्धारित आखिरी तारीख तक आवेदन के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में संशोधन या सुधार 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 के बीच कर पाएंगे।

AIIMS NORCET 2021 के लिए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन और जरूरी संशोधन या सुधार के बाद संस्थान द्वारा फोटो या अन्य विवरणों में त्रुटियों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए करेक्शन के लिए विंडो फिर 6 नवंबर से 9 नवंबर तक ओपेन की जाएगी। इसके बाद एम्स द्वारा 12 नवंबर 2021 को स्वीकृत किये गये पंजीकरणों की लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि इसके बाद 14 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे और ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2021 को किया जाना है।

कौन कर सकता है आवेदन?

एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए NORCET 2021 परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससई नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट-बेसिक) नर्सिंग की डिग्री ली हो और किसी स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत हों। जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और कम से कम 2 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए AIIMS NORCET 2021 अधिसूचना देखें।

इस लिंक से करें आवेदन

chat bot
आपका साथी