AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करने का मौका, 90 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

AAI Recruitment 2021 आईटीआई डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस की रिक्तियां नई दिल्ली जोधपुर प्रयागराज देहरादून आगरा अलीगढ़ बरेली बीकानेर गोरखपुर ग्वालियर हिंडन हिसार जम्मू किशनगढ़ कांगड़ा कानपुर खजुराहो कुल्लू कुशीनगर पठानकोट पंतनगर पिथौरागढ़ शिमला उदयपुर आदि स्थित एयरपोर्ट/स्थानों के लिए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:06 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:30 AM (IST)
AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करने का मौका, 90 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
AAI Recruitment 2021 अप्लीकेशन के लिए भारत सरकार के अप्रेंटिस अप्लीकेशन पोर्टल, mhrdnats.gov.in पर जाना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करने के इच्छुक या अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की मिनी-रत्न कंपनियों में से एक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नई दिल्ली ने नॉर्दर्न रीजन में आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस की कुल 90 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। ये रिक्तियां नई दिल्ली, जोधपुर, प्रयागराज, देहरादून, आगरा, अलीगढ़, बरेली, बीकानेर, गोरखपुर, ग्वालियर, हिंडन, हिसार, जम्मू, किशनगढ़, कांगड़ा, कानपुर, खजुराहो, कुल्लू, कुशीनगर, पठानकोट, पंतनगर, पिथौरागढ़, शिमला, उदयपुर, आदि स्थित एयरपोर्ट/स्थानों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें - IBPS PO Application: सरकारी बैंकों में 4135 पदों के लिए आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

एयरपोर्ट अथॉरिटी अप्रेंटिस आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एयरपोर्ट अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, aai.aero पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लिंक के माध्यम से भारत सरकार के अप्रेंटिस अप्लीकेशन पोर्टल, mhrdnats.gov.in पर जाना होगा। जहां उन्हें, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया – RHQ NR, नई दिल्ली (NDLSWC000002) सर्च करना होगा। इसके बाद मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस नोटिफिकेशन या आईटीआई अप्रेंटिस नोटिफिकेशन देखें। उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए चाहिए वे निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

एयरपोर्ट अथॉरिटी अप्रेंटिस के लिए योग्यता

आईटीआई अप्रेंटिस – उम्मीदवारों को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 20 सितंबर 2021 को 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - BOI Recruitment 2021: बैंक ऑफ इंडिया में निकली 8वीं पास से लेकर स्नातकों के लिए नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

ग्रेजुएट, डिप्लोमा अप्रेंटिस - उम्मीदवारों को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 20 सितंबर 2021 को 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी