AAI में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख करीब, aai.aero पर करें अप्लाई

AAI Recruitment 2021एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) की ओर से निकाली गई सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। इन पदों पर जुलाई के महीने में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को AAI 31अगस्त 2021 को बंद कर देगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 06:58 AM (IST)
AAI में सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख करीब, aai.aero पर करें अप्लाई
AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India)

AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) की ओर से निकाली गई सीनियर असिस्टेंट (Sr. Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है। इन पदों पर जुलाई के महीने में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को AAI 31 अगस्त, 2021 को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाए हैं, वे फटाफ कर दें। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर लॉगइन करना होगा। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एएआई इस नियुक्ति प्रक्रिया NE-6 पदों पर भर्तियां करेगा।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 29 जुलाई 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2021

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि, वे एक प्रॉपर तरीके से आवेदन करना होगा। इसके लिए, उन्हें एक फॉर्म भरना होगा जो आधिकारिक नोटिस के साथ दिया गया है। इसके बाद भरे हुए फॉर्म को ईमेल कर सकते हैं या चाहें तो डाक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

AAI Recruitment 2021:सीनियर असिस्टेंट के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट - aai.aero पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड के तहत उपलब्ध 'एएआई रिक्रूटमेंट 2021 फॉर सीनियर असिस्टेंट पोस्ट्स' नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद वैकल्पिक रूप से इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए एएआई भर्ती 2021 के लिए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद अधिसूचना में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और सभी विवरण ध्यान से भरें।

ये होगी सैलरी

सीनियर असिस्टेंट इन ऑपरेशन्स- 36,000 से 1,10,000 रुपये

सीनियर असिस्टेंट इन फाइनेंस- 36,000 से 1,10,000 रुपये

सीनियर असिस्टेंट इन इलेक्ट्रानिक्स- 36,000 से 1,10,000 रुपये

chat bot
आपका साथी