IBPS Clerk Final Result, IBPS के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

IBPS Clerk Final Result की घोषणा सोमवार को की गई।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:38 PM (IST)
IBPS Clerk Final Result, IBPS के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
IBPS Clerk Final Result, IBPS के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने सोमवार को आईबीपीएस क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2018 की घोषणा कर दी। रिजल्ट को IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर देखा जा सकता है। जो उम्मीदवार मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट आईबीपीएस अकाउंट को लॉगइन कर देख सकते हैं। बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2019 तक आधिकारिक साइट पर उपलब्ध रहेगा।

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2018 का आयोजन 20 जनवरी 2019 को किया गया था। मुख्य परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की थी। क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी।

कैसे चेक करें IBPS परीक्षा का रिजल्ट

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं वे इन स्टेप्स के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं

आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।

टिकर में IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा परिणाम 2018 स्क्रॉल पर क्लिक करें

अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा

लॉगिन पर क्लिक करें

अब आपका रिजल्ट आपको स्क्रीन पर नजर आएगा

आप चाहें तो रिजल्ट की जांच कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं

नोटिफिकेशन डिटेल

IBPS क्लर्क 2019 भर्ती के लिए कुल 7,275 पोस्ट्स नोटिफाई किए गए थे। बता दें कि इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा, मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रिजल्ट की घोषणा होगी।

chat bot
आपका साथी