WB Postal Circle GDS Result 2020: पश्चिम बंगाल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परिणाम घोषित, देखें 2021 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों लिस्ट

West Bengal Postal Circle GDS Result 2020 महाराष्ट्र सर्किल के लिए जिन उम्मीदवारों को चयन सूची में रखा जाएगा उन्हें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन चरण से गुजरना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:53 PM (IST)
WB Postal Circle GDS Result 2020: पश्चिम बंगाल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परिणाम घोषित, देखें 2021 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों लिस्ट
WB Postal Circle GDS Result 2020: पश्चिम बंगाल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परिणाम घोषित, देखें 2021 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों लिस्ट

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। West Bengal Postal Circle GDS Result 2020: भारतीय डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्किल में 2021 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए सफल उम्मीदवारों की चयन सूची (Merit List) जारी कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल सर्किल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है वे अपना नाम जारी चयन सूची (Merit List) मे चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल सर्किल के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर मंगलवार, 11 अगस्त 2020 को जारी की गयी। उम्मीदवार अप्लीकेशन पोर्टल या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना नाम चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में देख सकते हैं।

पश्चिम बंगाल सर्किल में 2021 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची यहां देखें

पश्चिम बंगाल सर्किल जीडीएस भर्ती नोटिफिकेशन 2020 यहां देखें

बता दें कि पश्चिम बंगाल सर्किल में 2021 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं. RECTT/R-100/ONLINE/GDS/CYCLE-II/VOL-I) 18 फरवरी 2020 को जारी की गयी थी और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी 18 फऱवरी से ही शुरू हो गयी थी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च निर्धारित थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 21 मार्च कर दिया गया था।

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र होते हैं और उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। मेरिट लिस्ट क्वालीफाईंग परीक्षा, यानि 10वीं के अंकों के आधार पर बनायी जाती है। 10वीं से अधिक शैक्षिक योग्यता को किसी भी प्रकार का अधिमान नहीं दिया जाता है।

डाक विभाग के पश्चिम बंगाल सर्किल द्वारा 10 अगस्त 2020 को जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट आवेदित पद के अनुसार जारी की गयी है। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्रों के वेरीफिकेशन के लिए अगला चरण आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी