WBPSC Prelims 2021: 22 अगस्त को होगी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड 6 अगस्त से

WBPSC Civil Services Prelims 2021 आयोग ने मंगलवार 3 अगस्त 2021 को नोटिस जारी करते हुए घोषणा की कि पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जी.) ईटीसी. (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का आयोजन रविवार 22 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:58 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:58 AM (IST)
WBPSC Prelims 2021: 22 अगस्त को होगी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड 6 अगस्त से
डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए 6 अगस्त 2021 से उपलब्ध कराये जाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। WBPSC Civil Services Prelims 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने मंगलवार, 3 अगस्त 2021 को नोटिस जारी करते हुए घोषणा की कि पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जी.) ईटीसी. (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का आयोजन रविवार, 22 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक किया जाएगा। साथ ही, डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स 2021 का आयोजन कोलकाता में और अन्य निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 30 मई 2021 को किया जाना था। हालांकि, डब्ल्यूबीपीएससी ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 7 मई से 30 जून तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा 27 अप्रैल 2021 को की थी।

एडमिट कार्ड 6 अगस्त को होंगे जारी

डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स 2021 की तारीख, समय और केंद्र की जानीकारी साझा करने के साथ ही साथ पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाने की तिथि भी घोषित कर दी है। आयोग के नोटिस के अनुसार डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड के लिए 6 अगस्त 2021 से उपलब्ध कराये जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, wbpsc.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

आयोग ने इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों से यह भी अपील की है कि वे डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स 2021 के लिए लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जी.) ईटीसी. (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के दौरान परीक्षा हॉल के परिसर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और संचार के अन्य उपकरणों पर सख्ती से प्रतिबंधित होगा। साथ ही, परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जिसमें सामाजिक गड़बड़ी, सैनिटाइज़र का उपयोग और फेस मास्क पहनना शामिल है।

chat bot
आपका साथी