WBJEE Coucelling 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल

WBJEE Coucelling 2020 पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:58 PM (IST)
WBJEE Coucelling 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल
WBJEE Coucelling 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल

WBJEE Coucelling 2020: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( WBJEE) काउंसलिंग प्रक्रिया, आज यानी 12 अगस्त 2020 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि प WBJEE Coucelling 2020 पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( WBJEE) काउंसलिंग प्रक्रिया, आज यानी 12 अगस्त 2020 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, wbjeeb.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो पश्चिम बंगाल में सरकारी और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम हाल ही में, 7 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। काउंसलिंग को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 10 के प्रवेश पत्र, कक्षा 10 और 12 के मार्कशीट्स और पश्चिम बंगाल डोमिसाइल सर्टिफिकेट निर्दिष्ट प्रारूप में अपलोड करना होगा।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने का पहला राउंड : 12 अगस्त से 25 अगस्त, 2020 तक

दस्तावेजों में सुधार करना : 12 अगस्त से 26, 2020 तक

चॉइस लॉकिंग : 25 से 28 अगस्त, 2020 तक

सीट आवंटन का पहला राउंड : 31 अगस्त, 2020

सीट की स्वीकृति और अनंतिम प्रवेश शुल्क का भुगतान : 31 अगस्त से 6 सितंबर, 2020 तक

इन-साइकिल अपग्रेडेशन : 7 सितंबर, 2020

अपग्रेडेड सीटों की स्वीकृति : 7 से 9 सितंबर, 2020

रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने का दूसरा राउंड : 11 से 18 सितंबर, 2020 तक

सही दस्तावेजों को अद्यतन करना- 11 से 19 सितंबर, 2020 तक

सीट की स्वीकृति और दूसरे राउंड के तहत अनंतिम प्रवेश शुल्क का भुगतान : 24 से 30 सितंबर, 2020 तक

इन साईकल अपग्रेडेशन : 1 अक्टूबर, 2020

अपग्रेडेड सीटों की स्वीकृति : 1 अक्टूबर से 3, 2020 तक

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस लॉकिंग का तीसरा राउंड : 6 से 14 अक्टूबर, 2020 तक

सही दस्तावेजों को अपलोड करना : 6 से 15 अक्टूबर, 2020

च्वाइस लॉकिंग : 14 अक्टूबर से 17, 2020

सीट आवंटन का तीसरा राउंड : 19 अक्टूबर, 2020

सीटों की स्वीकृति : 19 अक्टूबर से 25, 2020 तक

इन साईकल अपग्रेडेशन : 26 अक्टूबर, 2020

श्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो पश्चिम बंगाल में सरकारी और स्व-वित्तपोषित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम हाल ही में, 7 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। काउंसलिंग को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 10 के प्रवेश पत्र, कक्षा 10 और 12 के मार्कशीट्स और पश्चिम बंगाल डोमिसाइल सर्टिफिकेट निर्दिष्ट प्रारूप में अपलोड करना होगा।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने का पहला राउंड : 12 अगस्त से 25 अगस्त, 2020 तक

दस्तावेजों में सुधार करना : 12 अगस्त से 26, 2020 तक

चॉइस लॉकिंग : 25 से 28 अगस्त, 2020 तक

सीट आवंटन का पहला राउंड : 31 अगस्त, 2020

सीट की स्वीकृति और अनंतिम प्रवेश शुल्क का भुगतान : 31 अगस्त से 6 सितंबर, 2020 तक

इन-साइकिल अपग्रेडेशन : 7 सितंबर, 2020

अपग्रेडेड सीटों की स्वीकृति : 7 से 9 सितंबर, 2020

रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने का दूसरा राउंड : 11 से 18 सितंबर, 2020 तक

सही दस्तावेजों को अद्यतन करना- 11 से 19 सितंबर, 2020 तक

सीट की स्वीकृति और दूसरे राउंड के तहत अनंतिम प्रवेश शुल्क का भुगतान : 24 से 30 सितंबर, 2020 तक

इन साईकल अपग्रेडेशन : 1 अक्टूबर, 2020

अपग्रेडेड सीटों की स्वीकृति : 1 अक्टूबर से 3, 2020 तक

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस लॉकिंग का तीसरा राउंड : 6 से 14 अक्टूबर, 2020 तक

सही दस्तावेजों को अपलोड करना : 6 से 15 अक्टूबर, 2020

च्वाइस लॉकिंग : 14 अक्टूबर से 17, 2020

सीट आवंटन का तीसरा राउंड : 19 अक्टूबर, 2020

सीटों की स्वीकृति : 19 अक्टूबर से 25, 2020 तक

इन साईकल अपग्रेडेशन : 26 अक्टूबर, 2020

chat bot
आपका साथी