WB Madrasah Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, wbresults.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट

WB Madrasah Result 2020 ऐसे सभी छात्र जो कि इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे अपना रिजल्ट पोर्टल wbresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 03:46 PM (IST)
WB Madrasah Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, wbresults.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट
WB Madrasah Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, wbresults.nic.in पर देखें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। WB Madrasah Result 2020: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एग्जामिनेशन यानि डब्ल्यूबीबीएमई ने हाई मदरसा परीक्षा 2020, आलिम परीक्षा 2020 और फाजिल परीक्षा 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी है। पश्चिम बंगाल राज्य के ऐसे सभी छात्र जो कि इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना डब्ल्यूबीबीएम मदरसा रिजल्ट 2020 पश्चिम बंगाल के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

डब्ल्यूबीबीएमई हाई मदरसा परीक्षा 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक

डब्ल्यूबीबीएमई आलिम परीक्षा 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक

डब्ल्यूबीबीएमई फाजिल परीक्षा 2020 के लिए डायरेक्ट लिंक

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

डब्ल्यूबीबीएमई मदरसा रिजल्ट 2020 देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित कक्षा हाई मदरसा या आलिम या फाजिल के परिणाम से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म-तिथि भरनी होगी। इन जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए।

फरवरी 2020 में हुईं थीं परीक्षाएं

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एग्जामिनेशन ने राज्य में हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह में किया था। इनमें हाई मदरसा और आलिम की परीक्षाएं 10 फरवरी से 22 फरवरी तक और फाजिल परीक्षाएं 10 फरवरी से 18 फरवरी 2020 के बीच आयोजित की गयीं थीं।

कोविड-19 के चलते हुई देरी

पश्चिम बंगाल हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षाओं के फरवरी में ही आयोजित किये जाने के बावजूद परिणामो की घोषणा जुलाई में की जा सकी है। परिणामों में देरी पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में फैली कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के कारण हुई है। लॉक डाउन के चलते उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य समय में पूरा नहीं किया जा सका था।

chat bot
आपका साथी