UPTET 2021 Notification: जल्द जारी होगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन, 7 अक्टूबर से होने हैं आवेदन

UPTET 2021 Notification उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर को जारी किये जाने की घोषणा और विस्तृत कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की तरफ से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज को हाल ही में भेजा गया था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:06 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 04:44 PM (IST)
UPTET 2021 Notification: जल्द जारी होगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन, 7 अक्टूबर से होने हैं आवेदन
यूपीटीईटी 2021 टाईम-टेबल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन इसी सप्ताह के दौरान वीरवार, 7 अक्टूबर 2021 को शुरू होने हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPTET 2021 Notification: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 के लिए नोटिफिकेशन आज, 4 अक्टूबर 2021 जारी किया जाएगा। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए अधिसूचना आज जारी किये जाने के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की तारीख और ‘आंसर की’ से लेकर नतीजों की घोषणा तक का विस्तृत कार्यक्रम / समय-सारणी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की तरफ से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज को भेजी गयी थी। यूपीटीईटी 2021 टाईम-टेबल के अनुसार परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन इसी सप्ताह के दौरान वीरवार, 7 अक्टूबर 2021 को शुरू होने हैं।

कहां और कैसे करें डाउनलोड UPTET 2021 Notification?

उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर विजिट करके डाउनलोड कर पाएंगे। उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये ‘यूपी टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET)’ दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवार यूपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे।

यहां मिलेगा यूपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

यह भी पढ़ें - UPTET 2021: उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी, 7 अक्टूबर से करें आवेदन, 28 नवंबर को होगा टेस्ट और नतीजे एक माह में

आवेदन 7 से 25 अक्टूबर तक

UPTET 2021 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और ऑनलाइन जमा कर पाएंगे। वहीं, यूपीटीईटी 2021 परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र पंजीकृत होने के बाद, प्रवेश पत्र होंगे उन उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिनकी उम्मीदवारी को परीक्षा नियमाक द्वारा वेरीफाई किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 नवंबर को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी