UPSSSC PET 2021: अब 25 जून तक करें अप्लीकेशन फीस जमा, 26 लाख उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन, 17 लाख ने सबमिट किया फॉर्म

UPSSSC PET 2021 Application उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने द्वारा पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:16 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:47 PM (IST)
UPSSSC PET 2021: अब 25 जून तक करें अप्लीकेशन फीस जमा, 26 लाख उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन, 17 लाख ने सबमिट किया फॉर्म
अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSSSC PET 2021 Application: उत्तर प्रदेश सरकार में समूह ‘ग’ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने द्वारा पहली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख आज ही थी। हालांकि, आयोग ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई है, यानि उम्मीदवारों को आज ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। यूपी पीईटी 2021 आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2021: बढ़ी फीस जमा करने की तारीख, आज ही करना होगा रजिस्ट्रेशन, देखें नोटिस

इस लिंक से देखें यूपी पीईटी 2021 अधिसूचना

इस लिंक से करें यूपी पीईटी 2021 ऑनलाइन आवेदन

इस लिंक से देखें नोटिस

26 लाख उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन, 17 लाख ने सबमिट किया फॉर्म

यूपीएसएसएसी के नोटिस के अनुसार यूपी पीईटी 2021 के लिए आज, 21 जून की दोपहर 3 बजे तक कुल 26 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, लेकिन इनमें से सिर्फ 17 लाख से अधिक उम्मीदवार ही अपना आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का स्कोर एक वर्ष के लिए ही होगा मान्य, आयोग ने जारी किया नोटिस, आवेदन 21 जून तक

यूपी पीईटी 2021: कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीएसएसएससी द्वारा जारी देखें यूपी पीईटी 2021 अधिसूचना के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), 2021 के वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदावारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये यूपी पीईटी 2021 नोटिफिकेशन के लिंक पर जाएं।

यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यूपी सरकार में ग्रुप सी पदों के लिए उत्तीर्ण होना जरूरी

chat bot
आपका साथी