UPSSSC JE 2016: करीब 5 वर्षों में घोषित हुई उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा बुधवार 8 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या 28-परीक्षा/2016 के माध्मम से विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन लखनऊ में 19 दिसंबर 2021 को किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 10:37 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 10:37 AM (IST)
UPSSSC JE 2016: करीब 5 वर्षों में घोषित हुई उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द
यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (II) की तारीख की घोषणा करीब 5 वर्षो में की है। आयोग द्वारा बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या 28-परीक्षा/2016 के माध्मम से विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 19 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। साथ ही, यूपीएसएससी परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, यूपी जेई परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुल जूनियर इंजीनियर और अन्य के कुल 489 पदों पर भर्ती के लिए यूपीएसएससी द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2016 से 17 जनवरी 2017 तक आयोजित की गयी थी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड जल्द

हालांकि, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अगले सप्ताह में रविवार को प्रस्तावित यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर लिखित परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की है। आयोग के नोटिस के अनुसार, यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा, यहां से वे अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, आदि) भरकर डाउनलोड कर सकेंगे।

इस लिंक से देखें यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा 2016 नोटिस

लिखित परीक्षा में होंगे दो-दो घंटे दो पेपर

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने सम्मिलित अवर अभियंता एवं उप वास्तुविद (सामान्य चयन) प्रतियोगिता परीक्षा 2016 (II) के लिए 20 सितंबर 2019 को जारी परीक्षा योजना और सिलेबस के अनुसार, लिखित परीक्षा में दो-दो घंटे के पेपर होंगे। जहां पहले पेपर के भाग एक में सामान्य हिंदी व अंग्रेजी के 50 प्रश्न पूछ जाएंगे और इनके लिए 2 अंक निर्धारित हैं, तो वहीं भाग दो में सामान्यबुद्धि परीक्षण तथा सामान्य जानकारी, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान विषयों से 100 प्रश्न आएंगे तथा इनके लिए 400 अंक निर्धारित हैं। इसी प्रकार, दूसरे पेपर में इंजीनियरिंग विषयों से 125 प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके लिए 500 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार पूरी लिखित परीक्षा 1000 अंकों की होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि लिखित परीक्षा में ¼ अंक की निगेटिव मार्किंग भी है।

इस लिंक से देखें यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा 2016 परीक्षा योजना एवं सिलेबस

chat bot
आपका साथी