UPSC Result 2019: यूपीएससी परीक्षा में Rahul Modi ने हासिल की 420वीं रैंक, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

UPSC Result 2019 राहुल मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 में 420 रैंक हासिल की है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:55 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:17 PM (IST)
UPSC Result 2019: यूपीएससी परीक्षा में Rahul Modi ने हासिल की 420वीं रैंक, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं
UPSC Result 2019: यूपीएससी परीक्षा में Rahul Modi ने हासिल की 420वीं रैंक, सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

UPSC Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इस लिस्ट में कई ऐसे प्रतिभागियों का नाम सामने आ रहा है, जिन्होंने अपनी काबिलियत सबको चौका दिया है। वहीं इस परीक्षा में सफल होने वाले एक और नाम की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस शख्स का नाम ‘राहुल मोदी’। इस पर लोग इनके नाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जोड़कर देख रहे हैं। ट्व‍िटर पर लोग तरह-तरह के चुटुकले बना रहे हैं। राहुल मोदी ने 420 रैंक हासिल की है। 

इस पर सत्यजीत नाम के शख्स ने लिखा है कि, यूपीएससी 2019 रैंक होल्डर भी इतना ट्रेंड नहीं हुआ जितना  #RahulModi रैंक 420 ट्रेंड हुआ है।

UPSC 2019 Rank 1 holder bhi itna trend nahi hua jitna #RahulModi rank 420 hoke trend hua hai 😅

"राहुल" "मोदी" ने 420वी रैंक पायी... अब कुछ नहीं कहना... इस बार टॉपर से ज्यादा चर्चा 420 वे रैंक की होने वाली है 🤣🤣🙏#UPSCResults

— Wonder Boy (@im_wonderBoy) August 4, 2020
— sᴀᴛʏᴀᴊɪᴛ (@Nomadic_ss) August 4, 2020

The merger of the century!#Rahulmodi pic.twitter.com/0vVhcn9pP5— Anwar Shaikh (@iamandy1987) August 4, 2020

When life gives you Rahul, be a #RahulModi not #RahulGandhi 😂😂

— ಮನು (Manu) (@Mannyd1905) August 4, 2020

Posters outside #RahulModi's house tomorrow 🥳 pic.twitter.com/o37fnU9g8h

— bru (@BruJacck) August 4, 2020

Candidate name #RahulModi secured 420 Rank in #UPSC gets all the attention .

Candidate Who secured No 1 rank : pic.twitter.com/a6AzM7Whp6— Logical Army (@nitin_sta) August 4, 2020

Trolling him just because of his name

Isn't right.

He got this position by his hard work, it's bad to hear and see people trolling him. #Rahulmodi #UPSCResults— Shalu Goyal (@ShaluGoyal0) August 4, 2020

परीक्षा में सोनीपत के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं। 

chat bot
आपका साथी