UPSC Recruitment 2020: कृषि मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन 12 मार्च तक

UPSC Recruitment 2020संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर साइंटिफिक रीजनल होम इकोनोमिस्टरीजनल होम इकोनिमस्टसाइंटिस्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:33 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 11:42 AM (IST)
UPSC Recruitment 2020: कृषि मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन 12 मार्च तक
UPSC Recruitment 2020: कृषि मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन 12 मार्च तक

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर साइंटिफिक, रीजनल होम इकोनोमिस्ट, रीजनल होम इकोनिमस्ट, साइंटिस्ट मैकेनिकल इंजीनियरिंग, साइंटिस्ट फिजिक्स, साइंटिस्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग समेत अन्य तमाम पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार 12 मार्च 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग इस वैकेंसी के तहत कुल 41 पदों पर नियुक्तियां करेगा। उम्मीदवारों का सेलेक्श एक लिखित परीक्षा और एक इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इस एग्जाम में ओबीसी उम्मीदवारों को क्वालिफिाई करने के लिए इंटरव्यू में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा, जबकि एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे। वहीं अगर इन पदों पर आयु की बात करें तो जूनियर साइंटिफिक की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल तक होनी चाहिए। वहीं इकोनिमस्ट और साइंस्टिस्ट की पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 से 38 तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये होगी फीस:

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस देनी होगी। हालांकि, महिलाओं और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क लागू नहीं होगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन अप्लीकेशन लिंक

chat bot
आपका साथी