UPSC ने सितंबर में होने वाली NDA और NA II 2021 परीक्षा की स्थगित, चेक करें संशोधित शेड्यूल

UPSC NDA NA II 2021 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) (II) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह एग्जाम सितंबर में आयोजित होना था लेकिन अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:50 PM (IST)
UPSC ने सितंबर में होने वाली NDA और NA II 2021 परीक्षा की स्थगित, चेक करें संशोधित शेड्यूल
UPSC NDA, NA II 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

UPSC NDA, NA II 2021: संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission, UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) (II) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह एग्जाम सितंबर में आयोजित होना था, लेकिन अब इसको आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, मौजूदा COVID-19 स्थिति की समीक्षा के बाद NDA और NA परीक्षा (II) 2021 की तारीखों में बदलाव किया गया है। इसके तहत 5 सितंबर को आयोजित होने वाली थी, अब 14 नवंबर को कराई जाएगी। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आरंभ तिथि- 9 जून, 2021

परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 29 जून, 2021

एनडीए (सेकेंड) 2021 परीक्षा तिथि 14 नवंबर, 2021

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा की तारीखें संशोधित करने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका भी दिया है। ऐसे में उम्मीदवार अगर चाहें तो एग्जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं। यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड एनडीए (सेकेंड) आवेदन पत्र 2021 के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया है। बता दें कि पहले, NDA (II) 2021 की परीक्षा 41 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 75 कर दिया गया है।

ये होगी फीस

UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को एनडीए 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी / एसटी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी