UPSC IES/ISS Exam 2021: 16 जुलाई से होगी भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, टाईम-टेबल जारी

UPSC IES/ISS Admit Card 2020 आयोग द्वारा 23 जून को जारी यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2021 टाईम-टेबल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 16 जुलाई से किया जाएगा और यह 18 जुलाई तक चलेंगी। यूपीएससी द्वारा आईईएस/आईएसएस परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर तीन-तीन घंटों की दो पालियों में किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:50 AM (IST)
UPSC IES/ISS Exam 2021: 16 जुलाई से होगी भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, टाईम-टेबल जारी
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से टाईम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC IES/ISS Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2021 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 23 जून 2021 को जारी यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2021 टाईम-टेबल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन 16 जुलाई से किया जाएगा और यह 18 जुलाई तक चलेंगी। यूपीएससी द्वारा आईईएस/आईएसएस परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर तीन-तीन घंटों की दो पालियों में किया जाएगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है और एग्जाम की तैयारी में जुटे हुए हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2021 टाईम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक से करें यूपीएससी आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2021 टाईम-टेबल डाउनलोड

पहला पेपर सामान्य अंग्रेजी का

यूपीएससी द्वारा आईईएस/आईएसएस एग्जाम 2021 टाईम-टेबल के अनुसार पहले दिन 16 जुलाई सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पाली में सामान्य अंग्रेजी का पेपर होगा, जो कि विवरणात्मक प्रकृति का होगा। वहीं, 16 जुलाई को ही दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य अध्ययन का पेपर होगा और इसकी भी प्रकृति विवरणात्मक होगी।

इसी प्रकार, दूसरे दिन यानि 17 जुलाई को सुबह की पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-1 (विवरणात्मक) और सांख्यिकी – 1 (वस्तुनिष्ठ) का पेपर होगा। इसी दिन दूसरी पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-2 (विवरणात्मक) और सांख्यिकी – 2 (वस्तुनिष्ठ) का पेपर होगा।

वहीं, आखिरी दिन यानि 18 जुलाई को सुबह की पाली में अर्थशास्त्र-3 (विवरणात्मक) और सांख्यिकी – 3 (विवरणात्मक) के पेपर होंगे। इसी दिन दूसरी पाली में भारतीय अर्थशास्त्र (विवरणात्मक) और सांख्यिकी – 4 (विवरणात्मक) के पेपर होंगे।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना 7 अप्रैल 2021 को जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल तक चली थी। इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से देश भर के निर्धारित 19 विभिन्न शहरों में बनाये गये केंद्रों पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी