UPSC ESE Prelims Time Table 2021: निर्धारित तिथि पर ही होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

UPSC ESE Prelims Time Table 2021 यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:22 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:22 AM (IST)
UPSC ESE Prelims Time Table 2021: निर्धारित तिथि पर ही होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल

UPSC ESE Prelims Time Table 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 अपने निर्धारित तिथि 18 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी। यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर उपलब्ध टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट में पेपर 1 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेपर 2 की परीक्षा का आयोजन होगा। पेपर 1 में जनरल स्टडीज एंड इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड सब्जेक्ट से प्रश्न होंगे। वहीं, पेपर 2 में सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकॉम इंजीनियरिंग विषय से प्रश्न शामिल होंगे।

बता दें कि इससे पहले, यूपीएसई ईएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कई उम्मीदवारों ने ट्विटर पर एक अभियान शुरू किया था, जिसमें उन्होंने यूपीएसई ईएसई 2021 परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। उम्मीदवारों ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर, परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। हालांकि, आयोग द्वारा परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर देने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा की तिथि में अब कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को तय शेड्यूल के अनुसार ही परीक्षा में भाग लेने के लिए तैयार रहना होगा।

गौरतलब है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 अप्रैल 2021 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी दिन से शुरू की गई थी। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अप्रैल, 2021 थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 रिक्त पदों को भरा जाना है। डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी