UPSC ESE Prelims Admit Card 2021: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स एडमिट कार्ड जारी, 18 जुलाई को होगी परीक्षा

UPSC ESE Prelims Admit Card 2021 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यानी कि 24 जून 2021 को इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा (Engineering Services Prelims Examination 2021) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग ने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:52 PM (IST)
UPSC ESE Prelims Admit Card 2021: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स एडमिट कार्ड जारी, 18 जुलाई को होगी परीक्षा
UPSC ESE Prelims Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)

UPSC ESE Prelims Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यानी कि 24 जून, 2021 को इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा (Engineering Services Prelims Examination 2021) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग ने प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी, उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा देश भर में 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

UPSC ESE Prelims Admit Card 2021: इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रखना होगा।

उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा में उपस्थित होने के लिए ई-प्रवेश पत्र के साथ-साथ पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस सहित इनमें से कोई एक पहचान प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

दो पालियों में होगी परीक्षा

इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। इसके तहत सुबह की शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्ट्टीयूड का पेपर होगा। वहीं दोपहर की पाली यानी कि 2 बजे से 5 बजे तक की शिफ्ट में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी