UPSC ESE Main Admit Card 2020: इंजीनियरिंग सेवा प्रधान परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, संघ लोक सेवा आयोग 18 अक्टूबर को करेगा परीक्षा आयोजित

UPSC ESE Main Admit Card 2020 समय – सारणी के अनुसार परीक्षा आयोजन 18 अक्टूबर 2020 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी जो कि दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:37 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:56 AM (IST)
UPSC ESE Main Admit Card 2020: इंजीनियरिंग सेवा प्रधान परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, संघ लोक सेवा आयोग 18 अक्टूबर को करेगा परीक्षा आयोजित
संघ लोक सेवा आयोग 18 अक्टूबर को करेगा परीक्षा आयोजित

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क UPSC ESE Main Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। यूपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा सफल घोषित और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवार यूपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड के पेज पर जा सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र जारी करने के साथ ही साथ आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए समय – सारणी भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षा आयोजन 18 अक्टूबर 2020 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी जो कि दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार यूपीएससी ईएसई मेन एग्जाम 2020 टाइम-टेबल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी ईएसई मेन एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी ईएसई मेन एग्जाम 2020 टाइम-टेबल डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देश

संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए एडमिट कार्ड और टाइम-टेबल के साथ ही साथ परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं, जिसमें कोविड-19 महामारी से सम्बन्धित सावधानियां भी शामिल हैं। इन नियमों और निर्देशों का पालन करना सभी उम्मीदवारों को लिए अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने मास्क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तथापि, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा, सत्यांपन किए जाने पर उम्मीसदवारों को मास्क हटाना होगा। उम्मीदवारों को अपने इस्तेमाल के लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर लाना होगा। उम्मीदवारों को कोविड-19 के मानदण्डों को अनुपालन करते हुए, परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर तथा परीक्षा-स्थल परिसर में सामाजिक दूरी और निजी साफ-सफाई का ध्याहन रखना होगा।

chat bot
आपका साथी