UPSC Civil Services 2020: सिविल सेवा और वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी नहीं होगा कोविड- 19 टेस्ट, पढ़ें रिपोर्ट

UPSC Civil Services 2020 यूपीएससी ने स्पष्ट किया है कि 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए कोविड-19 टेस्ट कराने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:36 PM (IST)
UPSC Civil Services 2020: सिविल सेवा और वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी नहीं होगा कोविड- 19 टेस्ट, पढ़ें रिपोर्ट
UPSC Civil Services 2020: सिविल सेवा और वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जरूरी नहीं होगा कोविड- 19 टेस्ट, पढ़ें रिपोर्ट

UPSC Civil Services 2020: यूपीएससी ने उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2020 के लिए कोविड-19 संक्रमण का टेस्ट कराना जरूरी होगा। इस संबंध में प्रसार भारती न्यूज सर्विस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए कोविड- 19 संक्रमण का टेस्ट जरूरी है। यह एक फेक खबर है। यूपीएससी ने इस तरह का कोई दिशा-निर्देश नहीं जारी किया है। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं है। 

इसके अलावा कैंड्डीटे्स इस बात का भी ध्यान रखें कि उम्मीदवार किसी भी तरह की ताजा सूचना के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें।

Fact Check:

A news report claims that applicants appearing for Civil Services Prelims examination 2020 will have to get tested for #COVID19

This is FAKE NEWS

UPSC has not given any such instruction.— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) August 13, 2020

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का आयोजन पहले 31 मई 2020 को होना था। लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद आयोग ने हाल ही में संशोधित कैलेंडर जारी किया था। इसमें इन परीक्षाओं को अक्टूबर के लिए निर्धािरत किया था। कैलेंडर जारी होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि इन दोनों परीक्षाओं में कोविड-19 संक्रमण का टेस्ट कराना जरूरी होगा। लेकिन अब यूपीएससी की तरफ से इन खबरों को फेक बताया गया है। गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यूपीएससी समेत तमाम परीक्षाएं हैं, जिन्हें स्थगित करना पड़ा था। इनमें जेईई और नीट जैसी परीक्षाएं भी शामिल हैं।  
chat bot
आपका साथी