UPPSC Revised Calendar 2021: यूपी जीआईसी लेक्चरर परीक्षा 19 सितंबर को, पीसीएस 24 अक्टूबर को, परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी

UPPSC Revised Calendar 2021 राज्य में कोविड-19 महामारी और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन की परिस्थितियों के देखते हुए आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए यूपीपीएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2021 को वीरवार 10 जून 2021 को जारी किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:05 AM (IST)
UPPSC Revised Calendar 2021: यूपी जीआईसी लेक्चरर परीक्षा 19 सितंबर को, पीसीएस 24 अक्टूबर को, परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी
जीआईसी लेक्चरर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर को और मुख्य परीक्षा 19 दिसंबर को किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPSC Revised Calendar 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2021 के दौरान आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया है। राज्य में कोविड-19 महामारी और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉकडाउन की परिस्थितियों के देखते हुए आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन करते हुए यूपीपीएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2021 को वीरवार, 10 जून 2021 को जारी किया है। उत्तर प्रदेश राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), पीसीएस और अन्य परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से यूपी पीएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीएससी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2021 डाउनलोड लिंक

यूपी जीआईसी लेक्चरर परीक्षा 19 सितंबर को, पीसीएस प्रिलिम्स 24 अक्टूबर को

यूपी पीएससी द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) प्रवक्ता (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन अब 19 सितंबर 2021 को किया जाएगा। जबकि यूजी जीआईसी लेक्चरर मुख्य परीक्षा 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार, सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा – 2021 का आयोजन अब 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। जबकि, सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी 2022 को किया जाएगा और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) मुख्य परीक्षा 7 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी।

अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित तारीखें नीचे दी गयी हैं –

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2021 की परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी करने के साथ ही साथ यह भी घोषणा की कि नई परीक्षा तारीखों में भी संशोधन किया जा सकता है। महामारी की स्थिति के मद्देनजर आयोग द्वारा परीक्षाओं की तिथियां बदली जा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी