UPPSC PCS Application form 2021: पीसीएस परीक्षा फॉर्म भरने का कल आखिरी दिन, 13 जून को होगी परीक्षा

UPPSC PCS Application form 2021 यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने का कल यानी कि 5 मार्च 2021 को आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission UPPSC) कल पीसीएस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:48 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 01:33 PM (IST)
UPPSC PCS Application form 2021: पीसीएस परीक्षा फॉर्म भरने का कल आखिरी दिन, 13 जून को होगी परीक्षा
UPPSC PCS Application form 2021: यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने का कल यानी कि 5 मार्च

UPPSC PCS Application form 2021: यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने का कल यानी कि 5 मार्च, 2021 को आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) कल पीसीएस 2021 एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अंतिम दिन से पहले फटाफट अपना अप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

यह भी पढ़ें - UPSC Civil Services 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2021 अधिसूचना जारी, 822 पदों के लिए 24 मार्च तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना 2021 के अनुसार UP PCS 2021 की आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू हुई थी। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन 2 मार्च था। यूपी पीसीएस 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा 13, 2021 को आयोजित होने वाली है।

UPPSC PCS Application form 2021: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख - 05 फरवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 02 मार्च 2021 ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 02 मार्च 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख - 05 मार्च 2021 यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख - 13 जून 2021

UPPSC PCS application form 2021: ऐसे भरें परीक्षा फॉर्म

यूपीपीएससी पीसीएस 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद UPPSC PCS एप्लिकेशन फॉर्म 2021 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। इसके बाद उसे अप्लाई बटन पर क्लिक करें। अब यहां स्क्रीन पर उल्लिखित निर्देशों का पालन करें। इसके बाद यूपीपीएससी फॉर्म 2021 में पूछे गए विवरण भरें। इसके बादयूपी पीसीएस 2021 आवेदन पत्र को “सबमिट” बटन दबाकर ऑनलाइन जमा करें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य में ग्रुप ए और बी के रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल एक बार यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा आयोजित करता है।

chat bot
आपका साथी