UPPSC ACF RFO result 2019: एसीएफ और आरएफओ रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक

UPPSC ACF RFO result 2019 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission UPPSC) ने असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट एसीएफ (Assistant Conservator ForestACF) और रेंज फॉरेस्‍ट ऑफिसर आरएफओ (Range Forest Officer RFO) पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 03:58 PM (IST)
UPPSC ACF RFO result 2019: एसीएफ और आरएफओ रिजल्ट जारी, uppsc.up.nic.in पर करें चेक
UPPSC ACF RFO result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

UPPSC ACF RFO result 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट, एसीएफ (Assistant Conservator Forest,ACF) और रेंज फॉरेस्‍ट ऑफिसर, आरएफओ (Range Forest Officer, RFO) पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। UPPSC ने यह रिजल्ट आधिकारिक पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट से स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

UPPSC ACF RFO result 2019: रिजल्ट ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी एसीएफ और आरएफओ रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा गया है, ASSISTANT CONSERVATOR OF FOREST/RANGE FOREST OFFICER EXAM-2019 परीक्षा 2019 रिजल्ट चेक कर लें। इसके बाद UPPSC ACF RFO परिणाम 2021 एक पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपना परिणाम जांचें। इसके बाद परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

आयोग ने पिछले साल 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2021 के बीच भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। UPPSC की यह परीक्षा प्रयागराज के परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। इसके मुताबिक पहली 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चली थी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी। परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा का प्रत्येक पेपर  3 घंटे का था। वहीं आयोग इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से असिस्‍टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट के 2, एसीएफ और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर पद की कुल 53 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी