UPPCS PCS Mains Result 2018: यूपी पीसीएस 2018 परीक्षा में 2669 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित, यहां देखें रोल नंबर

UPPCS PCS Mains Result 2018 परीक्षा के लिए कुल 544664 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जबकि कुल 318147 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 08:13 AM (IST)
UPPCS PCS Mains Result 2018: यूपी पीसीएस 2018 परीक्षा में 2669 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित, यहां देखें रोल नंबर
UPPCS PCS Mains Result 2018: यूपी पीसीएस 2018 परीक्षा में 2669 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सफल घोषित, यहां देखें रोल नंबर

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCS PCS Mains Result 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / दिव्यांगजन बैकलॉग) मुख्य/लिखित परीक्षा – 2018 के परिणामों की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य (लिखित) परीक्षा 2018 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर जारी सफल उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

यूपीपीएससी द्वारा कल 23 जून 2020 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2019 तक किया गया था। परीक्षा का आयोजन राज्य दो शहरों प्रयागराज और लखनऊ में किया गया था। लिखित परीक्षा में 16738 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। मुख्य (लिखित) परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर कुल 984 रिक्तियों के लिए कुल 2669 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। हालांकि, 4 रिक्तियों के लिए बिना इंटरव्यू के ही अंतिम चयन किया जाना है इसलिए इन रिक्तियों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर ही अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की घोषणा अन्य पदों के साथ ही इंटरव्यू रिजल्ट के साथ ही की जाएगी।

आयोग ने अगले चरण यानि इंटरव्यू के लिए तिथियों की घोषणा फिलहाल नहीं की है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया, “इंटरव्यू की तिथियों और कार्यक्रम का विवरण बाद में जारी किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त अंकों, कट-ऑफ आदि की जानकारी अंतिम चयन सूची घोषित किये जाने के बाद जारी की जाएगी।”

यहां देखें यूपीपीसीएस मेंस रिजल्ट 2018 – सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर

बता दें कि यूपी पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित की गयी थी और इसका परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था। बाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संशोधित परिणाम 5 अक्टूबर को जारी किया गया। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजन किया गया, जिसका परिणाम कल 23 जून 2020 को घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी