UPPCS PCS 2018: साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, इंटरव्यू लेटर आज से करें डाउनलोड, अब तक की सबसे बड़ी पीसीएस भर्ती परिणाम 2019 मेंस से पहले हो सकते हैं घोषित

UPPCS PCS Interview Schedule 2018 इंटरव्यू का आयोजन 13 जुलाई 2020 से किया जाना है और इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 अगस्त तक चलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:59 AM (IST)
UPPCS PCS 2018: साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, इंटरव्यू लेटर आज से करें डाउनलोड, अब तक की सबसे बड़ी पीसीएस भर्ती परिणाम 2019 मेंस से पहले हो सकते हैं घोषित
UPPCS PCS 2018: साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, इंटरव्यू लेटर आज से करें डाउनलोड, अब तक की सबसे बड़ी पीसीएस भर्ती परिणाम 2019 मेंस से पहले हो सकते हैं घोषित

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCS PCS Interview Schedule 2018: सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / दिव्यांगजन बैकलॉग) 2018 के साक्षात्कार चरण का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने जारी कर दिया है। आयोग द्वारा कल 6 जुलाई 2020 को घोषित कार्यक्रम के अनुसार इंटरव्यू का आयोजन 13 जुलाई 2020 से किया जाना है और इंटरव्यू की प्रक्रिया 7 अगस्त तक चलेगी। यूपीपीएससी पीसीएस 2018 इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा के आधार पर अगले चरण साक्षात्कार के लिए सफल घोषित उम्मीदवार इंटरव्यू लेटर आज से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार यूपी पीसीएस 2018 इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण (जैसे – जन्म-तिथि, लिंग, निवास, श्रेणी, इत्यादि) भरने होंगे। सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म सेट को डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीवारों को इस फॉर्म सेट के साथ-साथ अपने सभी शैक्षिक अभिलेखों एवं प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियां मूल प्रति के साथ ले जानी होंगी।

यूपीपीएससी पीसीएस 2018 इंटरव्यू शेड्यूल यहां देखें

2019 के मेंस से पहले घोषित हो सकते हैं यूपीपीएससी पीसीएस 2018 के अंतिम परिणाम

यूपीपीसीएस 2018 के लिए जारी इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक साक्षात्कार 7 अगस्त 2020 तक आयोजित किये जाने हैं। वहीं, आयोग के एक अन्य नोटिस के अनुसार वर्ष यूपीपीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2020 से किया जाना है। आयोग द्वारा यूपीपीसीएस 2018 इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम एक सप्ताह में यानि 15 अगस्त तक जारी किये जा सकते हैं। बता दें कि यूपीपीसीएस 2018 पदों की संख्या के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है, जिसके माध्यम से 900 से अधिक पद भरे जाने हैं।

chat bot
आपका साथी