UPPCS CSE Exam 2019: उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 1 नवंबर को, इन उम्मीदवारों के आवेदन हो सकते हैं निरस्त

UPPCS CSE Exam 2019 इन उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए आयोग ने 31 अगस्त 2020 तक का समय दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 02:13 PM (IST)
UPPCS CSE Exam 2019: उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 1 नवंबर को, इन उम्मीदवारों के आवेदन हो सकते हैं निरस्त
UPPCS CSE Exam 2019: उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 1 नवंबर को, इन उम्मीदवारों के आवेदन हो सकते हैं निरस्त

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPCS CSE Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा - 2019 के लिए नई परीक्षा तिथि की घोषणा हाल ही में की है। इसके अनुसार यूपीपीएससी सीएसई एग्जाम 2019 का आयोजन अब 1 नंवबर 2020 को किया जाना है। आयोग ने उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 के लिए आवेदन कर चुके कुछ उम्मीदवारों के आवेदन पर आपत्ति जताई है और इन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में ऑनलाइन सुधार करने के लिए 31 अगस्त 2020 तक समय दिया है। यूपीपीएससी द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2019 से सम्बन्धित नोटिस कल, 24 अगस्त को ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in जारी किया और साथ ही ऑब्जेक्शन स्टेटस वाले उम्मीदवारों की सूची भी उपलब्ध करायी है।

यूपीपीएससी सीएसई एग्जाम 2019 ऑब्जेक्शन स्टेटस नोटिस यहां देखें

2065 उम्मीदवारों के आवेदन पर आयोग ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किये कुल उम्मीदवारों में से 2065 अभ्यर्थियों के आवेदन पर आपत्ति जताई है। इन उम्मीदवारों को द्वारा आवेदन के समय अपने इंजीनियरिंग ब्रांच का उल्लेख नहीं किया था। आयोग ने इन उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन में ऑनलाइन करेक्शन का मौक दिया है। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट देख सकते हैं और उनके रजिस्ट्रेशन के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं। आयोग ने साथ ही, कुछ उम्मीदवारों के द्वारा अपलोड की गयी फोटो पर भी आपत्ति जताई है, जिन्हें इसी सूची में ही शामिल किया गया है।

उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा - 2019 के लिए विज्ञापन 30 दिसंबर 2019 को जारी किया था। इस भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया के माध्यम से सामान्य चयन की 692 रिक्तियों और विशेष चयन की कुल 20 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। यूपीपीएससी सीएसई एग्जाम 2019 नोटिफिकेशन यहां देखें।

chat bot
आपका साथी