UPPCL JE Civil admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश कॉपरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तरफ से जूनियर इंजीनियर सिविल कंप्यूटर टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:35 PM (IST)
UPPCL JE Civil admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
UPPCL JE Civil admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश कॉपरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तरफ से जूनियर इंजीनियर सिविल कंप्यूटर टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आज यानी 21 जनवरी 2020 ये सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in  से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीपीसीएल जेइ सिविल ट्रेनी का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके लिए वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ में परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा बता दें कि यूपीपीसीएल कभी भी परीक्षा स्थल को बदल सकने के योग्य है। यूपीपीसीएल जेई सिविल इंजीनियर रिक्रूटमेंट 5 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 26 जनवरी 2019 को शुरू हुआ था।

ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद  उम्मीदवारों को अपना लॉगन आइडी और पासवर्ड डालना होगा। जैसे ही आप अपना लॉगन डालेंगे तो आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। भविष्य के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल सकते है।

परीक्षा में जाने से पहले ध्यान रखे ये बातें 

सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा स्थल पर जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।  इसके बाद एडमिट कार्ड के पीछे लिखे सभी दिशा-निर्देश को पढ़ने के बाद परीक्षा में शामिल है।  साथ ही सलाह दी जाती है कि वह तय समय अनुसार 1 घंटे पहले परीक्षा स्थल पहले पहुंचे।  इसके बाद साथ किसी भी प्रकार का सामान लेकर परीक्षा स्थल पर ना पहुंचे।  कोशिश करें कि अपने परीक्षा स्थल की जानकारी पहले से जान लें, ताकी परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। 

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के भीतर विद्युत प्रसारण और वितरण के लिए जिम्मेदार कंपनी है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष श्री आलोक कुमार हैं। इसका हेडऑफिस लखनऊ में मौजूद है।

chat bot
आपका साथी