UPMSP 10th,12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPMSP 10th 12th Result 2021 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 56 लाख छात्र-छात्राओं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:19 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:10 PM (IST)
UPMSP 10th,12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPMSP 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 56 लाख छात्र-छात्राओं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं।  साथ ही, यूपीएमएसपी हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और यूपीएमएसपी इंटर रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि कैसे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए लिंक

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 जागरणजोश पर देखने के लिए लिंक

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए लिंक

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए लिंक

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 3:45 PM बोर्ड ने दी थी सूचना 

यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 के परीक्षा परिणाम को प्रकाशित किये जाने के संबंध में पत्र जारी करते हुए लिखा था कि उरोक्त विषय के संदर्भ में सूच्य है कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की निम्न वेबसाइट्स पर दिनांक 31 जुलाई 2021 को अपरान्ह 3:30 बजे अपलोड किया जाएगा। 

1. upmsp.edu.in

2. upresults.nic.in

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 3:35 PM प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द होगी शुरू 

प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द शुरू होने वाली है। इसलिए 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे रोल नंबर निकालकर तैयार रखें। 

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 3:15 PM 12वीं के 26 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं प्रतीक्षा

राज्य में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 26 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं इन छात्रों के परिणाम यूपीएमएसपी द्वारा अपनाई गई स्पेशल मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जाएंगे।

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 3:10 PM पिछले साल 12वीं में इन जिलों ने किया बेहतर प्रदर्शन

महोबा - 89.24%

शामली - 8.03%

अमरोहा - 87.32%

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2:55 PM पिछले साल 10वीं में इन जिलों ने किया बेहतर प्रदर्शन

अमरोहा - 93.01%

शामली - 92.20%

कानपुर नगर - 91.64%

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2:50 PM रिजल्ट जांचने के लिए ये होगी जरूरत

कक्षा 12 यूपी बोर्ड परिणाम 2021 इंटरमीडिएट की ऑनलाइन जांच करने के लिए उन्हें निम्नलिखित क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होती है।

रोल नंबर

स्कूल कोड

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2: 45 PM इन वेबसाइट्स पर ऐसे कर पाएंगे चेक

upresults.nic.in 2021

upmsp.edu.in 2021

results.upmsp.edu.in 2021

Upmspresults.nic.in

Results.nic.in

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2: 40 PM पिछले साल टॉपर किया गया था सम्मानित

पिछले साल, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को रुपये की प्रशंसा के मामले से सम्मानित किया गया था। प्रत्येक टॉपर को 1 लाख और एक लैपटॉप दिया गया था।

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2: 35 PM यूपी बोर्ड में पिछले साल रिया ने किया टॉपर

बागपत की रिया जैन ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था। उन्हें 96.67 फीसदी अंक मिले थे। अभिमन्यु वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और 95.83% हासिल किया था। योगेश प्रताप सिंह ने 95.33 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था।

UPMSP 10th, 12th Result 2021 Live Update @ 2: 30 PM नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट 

इस साल कोई मेरिट सूची नहीं होगी क्योंकि यूपी बोर्ड के परिणाम 2021 को असाधारण परिस्थितियों में तैयार किया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले कहा था।

इन स्टेप में चेक करें यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट या रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे। यदि रोल नंबर नहीं पता है तो छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिये गये लिंक से जान सकते हैं। विवरणों को सबमिट करने के बाद स्टूडेंट्स अपना यूपीएमएसपी 10वीं रिजल्ट 2021 या यूपीएमएसपी 12वी रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे। नतीजों का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

यहां मिलेगा यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक (दोपहर 3.30 बजे के बाद)

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए जागरण जोश के इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक (लिंक जल्द होगा एक्टिव)

UP Board 10th and 12th result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

इन स्टेप में करें यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं, मार्कशीट 2021 डाउनलोड डिजीलॉकर से

दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को अपनी यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं, मार्कशीट 2021 की डिजिटल कॉपी डिजीलॉकर से डाउनलोड करने के लिए या तो ऑफिशियल वेबसाइट, digilocker.gov.in पर विजिट करना होगा या डिजीलॉकर मोबाईल ऐप्प गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर्स के लिए) और ऐप्प स्टोर (आईओएस यूजर्स के लिए) से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वेबसाइट या ऐप्प में अपने आधार नंबर और मोबाईल नंबर से एकाउंट बनाना होगा। इसके बाद लॉगिन करके छात्र अपनी यूपीएमएसपी 10वीं, मार्कशीट 2021 या यूपीएमएसपी 12वीं मार्कशीट 2021 डाउनलोड कर पाएंगे।

इस लिंक करें यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं, मार्कशीट 2021 डाउनलोड

chat bot
आपका साथी