UP Vidhan Sabha recruitment 2021: असिस्टेंट रिव्यू और स्क्रूटनी ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

UP Vidhan Sabha recruitment 2021 उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhan Sabha) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कार्ड ऑफिशियल पोर्टल uplegisassemblyrecruitment.in पर जारी किया है। ऐसे में उम्मीदवार यहां जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:33 PM (IST)
UP Vidhan Sabha recruitment 2021: असिस्टेंट रिव्यू और स्क्रूटनी ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड
UP Vidhan Sabha recruitment 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhan Sabha)

UP Vidhan Sabha recruitment 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhan Sabha) ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कार्ड ऑफिशियल पोर्टल uplegisassemblyrecruitment.in पर जारी किया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एडिटर (Editor), , स्क्रूटनी ऑफिसर (Scrutiny Officer), काउंटर रिपोर्ट, (Counter Report) एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी एडमिन, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant Review Officer), इंडेक्सर एंड सिक्योरिटी असिस्टेंट (Indexer and Security Assistant Male) सहित अन्य पदों पर आयोजित होने के लिए परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर यूपी विधानसभा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 2021 अब आधिकारिक वेबसाइट जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी विधानसभा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर कोई परेशानी हो रही है तो उम्मीदवार +919205310332 पर या ईमेल आईडी contact@uplegisassemblyrecruitment.in पर संपर्क कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार विधान सभा सचिवालय में समूह बी’ और सी ’के रिक्त पदों की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 24 फरवरी 2021 को दो पालियों में आयोजित की जानी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 87 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 53 पद सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए, 13 स्क्रूटनी अधिकारी के लिए, 10 सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) के लिए, चार काउंटर रिपोर्ट के लिए, दो अतिरिक्त निजी सचिव के और पदों पर नियुक्तियां करेगा। वहीं सचिवालय में ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत रिक्त पदों की भर्ती के लिए विधानसभा ने 08 दिसंबर 2020 से 12 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए थे।  इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा डिटेल के लिए ऑफिशियल पोर्टल चेक कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल्स

एडिटर- 1 पोस्ट, काउंटर रिपोर्ट- 4 पोस्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर- 13 पोस्ट, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी- 2 पोस्ट असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 53 पोस्ट, एडमिन- 1 पोस्ट रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट- 1 पोस्ट, इंडेक्सर- 1 पोस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी