UP School Reopening 2021: 1 जुलाई से खुलेंगे यूपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, ऑनलाइन क्लास रहेगी जारी

UP School Reopening 2021 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश को विभिन्न प्रभागीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है। इसके अनुसार राज्य के 1.5 लाख इन विद्यालयों में सिर्फ शिक्षक और प्रशासनिक कार्यों के कर्मचारी ही उपस्थित होंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:24 AM (IST)
UP School Reopening 2021: 1 जुलाई से खुलेंगे यूपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, ऑनलाइन क्लास रहेगी जारी
राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य पर प्रतिबंध जारी रखा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP School Reopening 2021: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के लगातार घटते मामलों के बीच विभिन्न व्यापारिक, आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यों से भी आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में सभी शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 1 जुलाई 2021 से खोले जाने के आदेश दिये हैं। राज्य सरकार द्वारा यह आदेश मंगलवार, 15 जून 2021 को जारी किया गया। हालांकि, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश को विभिन्न प्रभागीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है और इसके अनुसार राज्य सरकार के लगभग 1.5 लाख इन विद्यालयों में सिर्फ शिक्षक और प्रशासनिक कार्यों के कर्मचारी ही उपस्थित होंगे।

ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी

हालांकि, राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य पर प्रतिबंध जारी रखा है। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक माध्यमों, जैसे - ऑनलाइन क्लासेस के जरिए शिक्षण कार्य आगे भी जारी रहेंगे। छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं पिछले माह से शुरू हुईं थी। अब स्कूलों को नये शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले और अन्य कार्यों जैसे पठन सामग्री के वितरण, रख-रखाव और स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें - School Reopening Latest News : क्या एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल? जानें- दिल्ली-यूपी- बिहार सहित अन्य राज्यों में क्या हैं तैयारियां

दूसरी तरफ, विभाग की तरफ से सभी शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि स्कूलों को खोले जाने के बाद विद्यालय से ही ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे। साथ ही, बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्णय लिया है कि बच्चों के मिड-डे मील के लिए आवंटित धनराशि को उनके पैरेंट्स के एकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Delhi School Reopening: दिल्ली के स्कूलों ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेस, सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्स का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा

chat bot
आपका साथी